एक क्लिक में पढ़ें राहुल गांधी के मसूद अजहर को ‘जी कहने वाले बयान समेत दिन की 5 बड़ी खबरें
दिनभर की भागमभाग के बीच अक्सर आपके पास खबरें पढ़ने का वक्त नहीं होता। इस वजह से आपसे जरूरी खबरें छूट जाती हैं। इसीलिए न्यूज़ नुक्कड़ ने अपने पाठकों के लिए एक ही साथ दिन ही 5 बढ़ी खबरें पेश की हैं। ताकि आप हर बड़ी खबरों से अपडेट रहें।
राहुल गांधी के मसूद अहजर को ‘जी’ कहने वाले बयान पर घमासान
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और मोस्टवांटेड आतंकी मसूद अजहर को लेकर बीजेपी पर हमल करना कांग्रेस अध्यक्ष को महंगा पड़ गया। दिल्ली में कांग्रेस के कार्यक्रम ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम’ में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। इस दौरान कहा कि बीजेपी की पिछली सरकार ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा। यहां उन्होंने मसूद अजहर ‘जी कह दिया।
Rahul Gandhi refers JeM chief Masood Azhar as "Ji", lands in a controversy
Read @ANI Story | https://t.co/eB145DXfxz pic.twitter.com/P1mOqjeECm
— ANI Digital (@ani_digital) March 11, 2019
राहुल गांधी के मसूद अजहर को ‘जी’ कहने पर बीजेपी ने ट्वीट कर उन पर जोरदार हमला बोला। राहुल के भाषण का वीडियो पोस्ट करते हुए बीजेपी ने लिखा ”देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान।” हालांकि जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तंज कसने के लिए अजहर को ‘जी’ कहकर पुकारा था।
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
Smriti Irani: Nation is shocked Rahul Gandhi addressed a terrorist Masood Azhar with respect.Families of martyrs&ppl who lost their relatives in terrorist attacks want to ask him,why so much respect for a terrorist?Why he calls the Army chief a 'gunda' while respects a terrorist? pic.twitter.com/jnoU51c4U4
— ANI (@ANI) March 11, 2019
फारूख अबदुल्ला के एयर स्ट्राइक को चुनाव से जोड़े वाले बयान पर घमासान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अबदुल्ला ने बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पूरी तरह से चुनाव के लिए, केवल चुनाव के मकसद से की गई। उन्होंने कहा ”हमने करोड़ों रुपये का विमान गवां दिया। शुक्र है कि भारतीय वायुसेना का पायलट जीवित बच गया और सम्मान के साथ पाकिस्तान से लौट आया। ”संसद में हमें पता है कि वो सभी दूसरे मोर्चों पर फेल हो गए हैं और कश्मीर में पाकिस्तान के साथ लड़ाई या टकराव होगा ताकि वो एक तरह का ‘अवतार’ बन जाए जिनके बिना भारत चल ही नहीं सकता।” फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि वो ये बताना चाहते हैं कि वो या कोई और रहे ना या रहे, लेकिन भारत हमेशा जिंदा रहेगा और आगे बढ़ता रहेगा।
Farooq Abdullah: We always knew that there would be a fight or a skirmish with Pakistan. This surgical strike (airstrike) was done as elections are approaching. We lost an aircraft worth crores. Be thankful that the pilot (IAF) survived & returned from Pakistan with respect. pic.twitter.com/7UElbtuKKn
— ANI (@ANI) March 11, 2019
पुलवामा हमले के दोनों मास्टरमाइंड ढेर
पुलवामा हमले के दोनों मास्टरमाइंड कामरान और मुदस्सिर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने बड़ा खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना की तरफ से बताया गया कि पुलवामा हमले के बाद से सेना ने अब तक 18 आतंकियों को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर के त्राल में सोमवार को आतंकी मुदस्सिर मारा गया है जो कि पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था। आतंकी मुदस्सिर जैश का कमांडर था। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ 40 जवान शहीद हो गए थे।
KJS Dhillon, Corps Commander of Chinar Corps, Indian Army: In last 21 days, we have eliminated 18 terrorists, out of them 14 being from JeM, 6 out of 14 were main commanders. JeM's 2nd commander Mudasir-main conspirator in national highway convoy attack-has also been eliminated. pic.twitter.com/3naaKhfOo0
— ANI (@ANI) March 11, 2019
रमजान में वोटिंग को लेकर विवाद
रमजान में वोटिंग की तारीख को लोकर विवाद हो गया है। सबसे पहले मुस्लिम धर्मगुरु खालिद राशिद फिरंगी महली ने रमजान में मतदान की तारीख रखने पर सवाल खड़े किए। इसके बाद टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने मतदान की तारीख रमजान में होने लेकर भी सवाल खड़े किए। हालांकि AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने इस विवाद को बेवजह बताया है। उन्होंने कहा कि क्या मुसलमान रजमान में रोजे रख कर दूसरे काम नहीं करते? बीजेपी ने भी सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है। कहा कि विवाद करना बेवजह है। केराना उपचुनाव भी रमजान में ही हुए थे। आपको बता दें कि रजमान का पाक महीना 5 मई से शुरू हो सकता है। 6 मई को पांचवें, 12 मई को छठे और 19 मई को सातवें चरण के लिए वोटिंग होनी है।
A Owaisi: Muslims will definitely fast in Ramzan, they go out & lead a normal life, they go to office, even the poorest of the poor will also fast. My analysis is that this month (Ramzan) will lead to more voting percentage because one will be free from all worldly duties. (2/2) pic.twitter.com/actLqcVz0F
— ANI (@ANI) March 11, 2019
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बारामती में पार्टी के विधायकों और सांसदों से चर्चा के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये बात कही। उन्होंने कहा, ”मैं इससे पहले 14 लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं। हमारे परिवार ने ये फैसला लिया है कि मैं माढा लोकसभा से चुनाव नहीं लड़ूंगा। पार्टी के ज्यादातर सदस्य चाहते हैं कि पार्थ मवाल सीट से चुनाव लड़ें। मैं भी चाहता हूं कि नई पीढ़ी को राजनीति में आना चाहिए। पार्थ मावल लोकसभा सीट से लड़ेंगे।” आपको बता दें कि पार्थ शरद पवार के भतीजे अजीत के बेटे हैं।
NCP Chief Sharad Pawar: I thought that already two members of my family are contesting polls this time and hence I felt this is right time to take decision to not contest since I already have contested 14 times in the past pic.twitter.com/Q7ElDQqXte
— ANI (@ANI) March 11, 2019