Newsअंतरराष्ट्रीय

वीडियो: रिपोर्टिंग के दौरान शख्स ने महिला पत्रकार को KISS किया, फिर ये हुआ

अमेरिका के महिला पत्रकार का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लाइव रिपोर्टिंग के दौरान उसे एक शख्स ने KISS किया है। महिला WAVE3 न्यूज चैनल की पत्रकार है।

वो लुईसविले में एक इवेंट की रिपोर्टिंग कर रही थी। इस दौरान एक शख्स आता है। पहले तो वो थोड़ी देर देखता है मुस्कुराता है, फिर कैमरे से बाहर चला जाता है। थोड़ी देर बाद वो फिर आता है और महिला पत्रकार को किस कर लेता है। लड़के की इस हरकत के बाद महिला पत्रकार असहज हो जाती है, लेकिन उसने फौरने ही खुद को संभाला और रिपोर्टिंग जारी रखी।

महिला पत्रकार का नाम सारा है और उसने KISS करने वाले शख्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। पत्रकार ने घटना की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ”3 सेकंड का फेम मिल गया आपको। क्या होता अगर आप मुझे टच ही नहीं करते। धन्यवाद।”  जो क्लिप वायरल हो रही है उसमें सुना जा सकता है कि किस करने वाले शख्स को सारा पलट कर कहती है कि येह ठीक नहीं है।

महिला पत्रकार को किस करने वाले शख्स का नाम एरिक गुडमैन है। उसने खुद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद रिपोर्टर को माफीनामा भेजा है। माफीनामें में उसने लिखा, ”जहां आप रिपोर्टिंग कर रही थीं, उस वक्त मैं वहीं से बैचलर पार्टी करके निकला था। मैंने मजे के लिए ऐसा किया। लेकिन ये बिलकुल ठीक नहीं था। मैंने बीच जॉब में आपको परेशान किया। उसके लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *