Newsअंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश से दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश, चटगांव एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

बांग्लादेश में एक प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश की गई है। प्लेन ने ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरा था, जिसकी चटगांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक बंदूकधारी और चालक दल के दो सदस्य अभी भी विमान में मौजूद हैं। हालांकि, विमान से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। विमान में कितने यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल गाई है।

अगवा किया गया विमान BG-147 बताया जा रहा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान बांग्लादेश एयरलांइस का है। फिलहाल सुरक्षा कर्मियों ने विमान को चारों तरफ से घेर रखा है। इस बीच खबर ये भी है कि एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं भारत में सभी हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है। शनिवार को मुंबई में एयर इंडिया के कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन आया था। पाकिस्तान जाने वाले विमानो को हाईजैक करने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद देश के सभी हवाई अड्डो को हाई अलर्ट जारी किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *