बांग्लादेश से दुबई जा रहे विमान को हाईजैक करने की कोशिश, चटगांव एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
बांग्लादेश में एक प्लेन को हाईजैक करने की कोशिश की गई है। प्लेन ने ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरा था, जिसकी चटगांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, एक बंदूकधारी और चालक दल के दो सदस्य अभी भी विमान में मौजूद हैं। हालांकि, विमान से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। विमान में कितने यात्री और क्रू मेंबर सवार थे, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं मिल गाई है।
अगवा किया गया विमान BG-147 बताया जा रहा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान बांग्लादेश एयरलांइस का है। फिलहाल सुरक्षा कर्मियों ने विमान को चारों तरफ से घेर रखा है। इस बीच खबर ये भी है कि एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
Bangladesh: A suspect has been arrested in connection with attempt made to hijack Dhaka-Dubai flight "Biman BG 147" at Shah Amanat International Airport in Chattogram. All passengers safe https://t.co/XNGpoUdfuW
— ANI (@ANI) February 24, 2019
वहीं भारत में सभी हवाई अड्डों को अलर्ट पर रखा गया है। शनिवार को मुंबई में एयर इंडिया के कंट्रोल रूम को धमकी भरा फोन आया था। पाकिस्तान जाने वाले विमानो को हाईजैक करने की धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद देश के सभी हवाई अड्डो को हाई अलर्ट जारी किया गया था।