Newsअंतरराष्ट्रीय

पीएम मोदी के दोस्त की पार्टी चुनाव हार गई है!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी वहां हुए आम चुनाव में पीछे रह गई है। उनकी पार्टी को सिर्फ 31 सीटें मिली हैं।

चुनाव नतीजों में ब्लू ऐंड वाइट पार्टी को नेतन्याहू की पार्टी से एक सीट ज्यादा मिली है। पार्टी को चुनाव में 32 सीटें मिली हैं। वहीं इजराइल में दोनों प्रमुख गठबंधनों की बात करें तो वामपंथी धड़े को 56 जबकि नेतन्याहू के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी धड़े को 55 सीटें मिली हैं। जबकि सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की जरूरत होती है।

इस बार हुए आम चुनाव में बीतेनू पार्टी को 9 सीटें मिली हैं। अब दोनों ही पार्टियों के पास बीतेनू पार्टी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का विकल्प है। हालांकि नेतन्याहू के सहयोगी रहे और अब विरोधी बन चुके 61 वर्षीय लीबरमैन ने कहा कि वह किसी गठबंधन से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘तस्वीर साफ है। एक ही विकल्प है और यह एक व्यापक लिबरल यूनिटी सरकार का है, जिसमें लिकुड, ब्लू ऐंड वाइट और उनकी अपनी इजरायल बितेनु शामिल रहेगी।’

इजराइल में सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहे बेंजामिन नेतन्याहू अप्रैल में हुए चुनाव के बाद से ही राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहे हैं। अप्रैल में हुए आम चुनाव के बाद भी वो गठबंधन सरकार नहीं बना पाए थे। आपको बता दें कि नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई मामले हैं। अब तक पीएम होने की वजह से वो कार्रवाई से बचते आ रहे थे। अब अगर वो पीएम नहीं बनते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।

इजराइल की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू ने इस बार गठबंधन करके सरकार बनाने के विकल्प को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ऐसी सरकार नहीं बनाई जा सकती है जो उन आतंकियों की तारीफ करने वाली पार्टियों के भरोसे हो जिन्होंने हमारे जवानों, नागरिकों और बच्चों की हत्या की है। गौरतलब है कि बहुमत वाली गठबंधन सरकार बनाने में नाकाम रहने पर नेतन्याहू ने मध्यावधि चुनाव की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *