डोनाल्ड ट्रंप को हीरो क्यों मानता है न्यूजीलैंड की मस्जिद में हमला करने वाला आतंकी?
न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में एक मस्जिद में अंधाधुंध फायरिंग कर 49 से जयादा लोगों को मौत के घाट उतारने वाला आतंकी ब्रेंटन टैरेंट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना हीरो मानता है।
हमले के वक्त वो फेसबुक पर लाइव था। अंग्रेजी अखबार ‘दि सन’ के मुताबिक हमलावर ने अपने मैनिफेस्टो ‘दि ग्रेट रिप्लेसमेंट’ में हमले को अंजाम देने की वजह की बताई है। उसने लिखा, ”आक्रमणकारियों को दिखाना है कि हमारी जमीन कभी भी उनकी नहीं होगी। हमारे घर हमारे अपने हैं और जब तक एक श्वेत व्यक्ति रहेगा, तब तक वो कभी जीत नहीं सकते। ये हमारी जमीन है और वो कभी भी हमारे लोगों की जगह नहीं ले पाएंगे। थ्योरी के हिसाब से भले ही ये एक आतंकवादी हमला हो, लेकिन मेरा मानना है कि यह कब्जे वाली ताकत के खिलाफ एक कार्रवाई है।”
मैनिफेस्टो में आतंकी ने खुद को आम श्वेत बताया है। उसने अपने मैनिफेस्टो में तुर्की को नाटो देशों में शामिल करने पर भी ऐतराज जताया है। उसका मानना है कि तुर्की विदेश है और वो यूरोप का दुश्मन है। ब्रेंटन टैरेंट को फ्रांस के उदारवादी राष्ट्रपति भी पसंद नहीं है। वो उन्हें श्वेत विरोधी बताता है। उसने लिखा है कि यूरोपीय देशों पर हुए आतंकी हमले ने उसे बहुत दुखी किया है जिसके बाद उसने ये तय किया है कि लोकतांत्रिक, राजनीतिक हल के बजाए वो हिंसक क्रांतिकारी रास्ता अपनाना ही सही है।
AFP News Agency: Armed police in New Zealand swarm central Christchurch amid reports of a shooting at a mosque in the South Island city, as local media report multiple casualties
— ANI (@ANI) March 15, 2019
Entire team got saved from active shooters!!! Frightening experience and please keep us in your prayers #christchurchMosqueAttack
— Tamim Iqbal Khan (@TamimOfficial28) March 15, 2019
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार की सुबह एक बंदूकधारी हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। जिसमें 49 से ज्यादा लोगों को मौत हो गई। जबकि 40 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त मस्जिद में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। जिस वक्त हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया उसी वक्त बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए प्रवेश करने वाले थे और बाल-बाल बच गए। सभी खिलाड़ी सुरक्षित है। इस हमले के बाद शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है।
Bangladesh Cricket Board (BCB) and New Zealand Cricket (NZC) has been made to cancel the Hagley Oval Test after a joint discussion.https://t.co/PzVjW4qBFy
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 15, 2019