एक देश ऐसा जहां कॉमेडियन बन गया राष्ट्रपति
यूक्रेन में कॉमेडियन वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। बिना किसी राजनीतिक अनुभव के उन्होंने चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को बुरी तरह हरा दिया है।
जेलेंस्की को चुनाव में 73.2 फीसद वोट मिले। जबकि मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो को महज 24.4 फीसदी लोगों का वोट ही मिला। चुनाव जीतने के बाद उन्हें दुनियाभर के बड़े नेताओं की तरफ से बधाई मिल रही है। मौजूदा राष्ट्रपति पेट्रो ने अपनी हार मान ली है। रूस ने कहा है कि नतीजों से जाहिर होता है कि यूक्रेन के लोग बदलाव चाहते हैं। आपको बता दें कि साल 2014 में यूक्रेन में रूस समर्थित सरकार हटने के बाद 53 साल के पेट्रो सत्ता में आए थे। इस घटना के बाद रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था।
वोलोदिमीर जेलेंस्की राष्ट्रपति चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। उनका चुनाव अभियान हंसी-मजाक से शुरू हुआ था। उनके चुनाव अभियान में बाद में सामाजिक अन्याय, भ्रष्टाचार और पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों से संघर्ष के मुद्दे जुड़ते गए। दावा किया जाता है कि इस संघर्ष में करीब 13 हजार लोग मारे गए।
कौन हैं वोलोदिमीर जेलेंस्की?
वोलोदिमीर जेलेंस्की हास्य कलाकार हैं। वो यूक्रेन में लंबे वक्त तक चले हास्य टीवी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल’ में प्रमुख किरदार निभाने वाले एक्टर थे। इसमें उनका किरदार टीचर का होता है, लेकिन गलती से इस टीवी सीरीज में उनका किरदार राष्ट्रपति बन जाता है। भ्रष्टाचार पर बनाया गया उनका एक वीडियो वायरल हो जाता है और यहीं से उनके राष्ट्रपति के दौ़ड़ में आने की शुरुआत हो जाती है। जेलिंस्की ने अपने शो के नाम के साथ ही यूक्रेन की एक राजनीतिक पार्टी ज्वाइन कर ली थी। इससे पहले उन्हें पॉलीटिक्स का बिल्कुल भी अनुभव नहीं था।
जीत के बाद जेलेंस्की ने कहा, ”मैं कभी आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा। मैं सोवियत काल के बाद के सभी देशों से कह सकता हूं कि हमें देखिये, हर चीज संभव है।” टीवी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ पीपुल’ के स्टार जेलेंस्की अब 4.5 करोड़ जनसंख्या वाले देश की बागडोर संभालेंगे।