अमेरिका में इमरजेंसी लगने वाली है !
ट्रंप ने कहा है कि वो सीमा पर दीवार बनाने के लिए जितने फंड की जरूरत है उसे जुटाने के लिए कुछ भी कर सकते है। जरूरत पर पड़ी तो इमरजेंसी की भी घोषणा कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप किसी भी कीमत पर मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने पर अड़ गए हैं। उनकी इस जीत की वजह से डोनाल्ड ट्रंप और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच जारी तनाव बढ़ता ही जा रहा है। ट्रंप ने कहा है कि वो सीमा पर दीवार बनाने के लिए जितने फंड की जरूरत है उसे जुटाने के लिए कुछ भी कर सकते है। जरूरत पर पड़ी तो इमरजेंसी की भी घोषणा कर सकते हैं।
Trump signals he could declare national emergency for wall during State of the Union https://t.co/nAtqCA38F9 pic.twitter.com/ppRA9t2ooX
— CBS News (@CBSNews) February 2, 2019
अमेरिका के एक चैनल से उन्होंने कहा कि वो नेशनल इमरजेंसी के करीब पहुंच चुके हैं। उनका आरोप है कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैंसी पॉलसी का कठोर रुख देशहित के खिलाफ है और वह खराब राजनीति कर रही हैं। आपको बता दें कि अगर राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अमेरिका में इमरजेंसी लगा देते हैं तो मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड जुटाने के लिए उनकी राह आसान हो जाएगी। वो बिना संसद की मजूरी के ही फंड रिलीज कर सकेंगे।
डोनल्ड ट्रंप अगले हफ्ते मंगलवार को स्टेट ऑफ यूनियन को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति का संबोधन आशावादी दृष्टिकोण और सकारात्मक रूप से आगे बढ़ने पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही वह विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण को लेकर जारी विवाद और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर भी अपना रुख साफ कर सकते हैं।