अमेरिका की पाकिस्तान को चेतावनी, भारत पर आतंकी हमला हुआ तो…
भारत में हाल में हुए आतंकी हमले पर अमेरिका ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है। अमेरिका ने कहा है कि अगर आगे इंडिया में कोई भी आतंकी हमला होता है तो ये पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है।
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए अमेरिका ने कहा है कि वो आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। खासकर जैश-ए-मोहम्मद और लशकर-ए-तैयबा के खिलाफ। आपको बता दें कि पुलवामा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की जरूरत है। इंडिया और पाकिस्तान के बीचे किसी तरह का कोई तनाव ना हो इसके लिए पाकिस्तानी संगठनों पर सख्त कदम उठाए। क्योंकि अगर हालात बिगड़े तो ये दोनों देशों के लिए ये खतरनाक होगा। आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर भारत पाकिस्तान को सबूत दे चुका है, बावजूद इसके पाकिस्तान ने अब तक जैश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
हालांकि अमेरिका ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान ने हाल के दिनों में आतंकियों के खिलाफ कुछ एक्शन लिया है। आतंकी संगठनों की कुछ संपत्तियां जब्त की गई है, कुछ को गिरफ्तार भी किया गया है, लेकिन वो उससे खुश नहीं है। बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में पूछे जाने पर अधिकार ने कहा, ”अमेरिका और इंटरनेशनल कम्युनिटी देखना चाहती है कि आतंकी संगठनों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई हो।”