उत्तराखंड में कोरोना ने 50 हजार का आकंड़ा किया पार, 24 घंटे में चपेट में आए इतने लोग, 12 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की कुल संख्या 50 हजार तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में इस वायरस के 503 नए मामले सामने आए हैं।
इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50062 हजार के करीब हो गयी है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 12 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 648 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
किस जिले में कितने कोरोना केस ?
अल्मोड़ा- 00
बागेश्वर- 13
चमोली- 04
चंपावत- 10
देहरादून- 142
हरिद्वार- 99
नैनीताल- 71
पौड़ी- 16
पिथौरागढ़- 03
रुद्रप्रयाग- 07
टिहरी- 72
उधम सिंह नगर- 32
उत्तरकाशी- 34