उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना का कहर! स्वास्थ्य, कृषि समेत 8 विभाग सील, सचिव, संयुक्त सचिव समेत 4 पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश सचिवालय में कोरोना का कहर देखने को मिला है।
उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य, कृषि और बागवानी सहित आठ विभागों को सील कर दिया गया है। सचिव और संयुक्त सचिव समेत चार लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इन विभागों को सील करने की कार्रवाई की गई है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। प्रदेश में सोमवार को 807 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं 7 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 25,436 तक पहुंच चुका है। जबकि, 17,046 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं, सोमवार को 473 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। लेकिन, लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में 348 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।