NainitalNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल! कुमाऊं विश्वविद्यालय का दुनिया में डंका, एशिया में 551-600 के बीच रैंकिंग

उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय को एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग में 551-600 से बीच का स्थान मिला है।

वहीं, भारतीय विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में 81-85 के बीच स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय के कुलपति और अन्य अधिकारी गौरवान्वित हैं। एशिया-विशिष्ट संस्करण के लिए बीते 23 नवंबर को 11 प्रमुख मापदंडों के आधार पर एशिया के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन की तुलना की गई, जिसमें शैक्षिक स्थिति, स्नातक रोजगार, अनुसंधान गुणवत्ता, वेब उपस्थिति, परिसर के अंतर्राष्ट्रीयकरण, अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान नेटवर्क और प्रत्येक संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की विविधता को शामिल किया गया।

किसी संस्थान की समग्र रैंकिंग तय करने के लिए इन प्रमुख मापदंडों के प्रदर्शन को आधार बनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति एन.के. जोशी ने बताया कि क्वैकारेल्ली सिमोंड्स (क्यूएस), वैश्विक उच्च शिक्षा थिंक-टैंक और दुनिया के सबसे बड़े परामर्श विश्वविद्यालय रैंकिंग पोर्टफोलियो के संकलक ने एशिया महाद्वीप के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए क्यूएस एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग 2021 को जारी किया है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय को क्यूएस एशिया रैंकिंग में भारती विद्यापीठ, पुणे एवं दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के समकक्ष रखा गया है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर श्री जोशी ने कहा कि उनका उद्देश्य विश्वविद्यालय को सृजनात्मकता, उद्यमिता, नवाचार, शोध एवं अनुसंधान का महत्वपूर्ण केंद्र बनाना है। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना है तो अनुसंधान एवं विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा। विवि के परिसर निदेशकों, संकायाध्यक्षों व विभागाध्यक्षों ने विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *