अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर मुद्दे पर PM मोदी की धृतराष्ट्र से की तुलना! बोले- आज भी राजा अंधा है

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मणिपुर को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला।

जिस समय अधीर रंजन चौधरी बोल रहे थे, उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे और वो उनका भाषण सुन रहे थे। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदन में खींचकर लाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा हम बार-बार गुहार लगाते रहे कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बयान दें, लेकिन पीएम मोदी नहीं आने के लिए अड़े हुए थे। ऐसे में हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।

पीएम मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से की

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम मणिपुर गए थे। हमने देखा वहां हमारी मां-बहनों की इज्जत लूटी गई, उन्हें नग्न करके घुमाया, हत्या की गई। पीएम मोदी को इस पर बयान देना चाहिए था, उन्हें शांति की अपील करनी चाहिए थी। अधीर रंजन चौधरी ने इसके बाद पीएम मोदी की तुलना धृतराष्ट्र से कर डाली। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि जब राजा अंधा होता है तो क्या होता है। धृतराष्ट्र अंधे थे, उनकी मौजूदगी में भरी सभा में दौपदी का चीर हरण किया गया। अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि आज भी राजा अंधा है।

जैसे ही अधीर रंजन चौधरी ने यह बयान दिया। सदन में हंगामा खड़ा हो गया। बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे। इस पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह सदन में उठे उन्होंने स्पीकर से कहा कि अधीर रंजन चौधरी जान बूझकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। उन्हें ऐसा करने से रोका जाए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अमित शाह जी आपको इतना गुस्सा क्यों आता है। प्रधामंत्री जी तो शांत बैठे हुए हैं।   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: