उत्तराखंडDehradunNews

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी! 24 घंटे में कोरोना के 4,402 नए केस मिले, 6 लोगों की गई जान

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बुधवार को कोरोना के 4,402 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं 6 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 1956 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर 343753 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 22962 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 89.96 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 11.85 प्रतिशत पहुंच गई है।

देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 1678 संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 592, हरिद्वार में 694, ऊधमसिंह नगर में 376, चंपावत में 104, पौड़ी में 238, अल्मोड़ा में 225, टिहरी में 126, पिथौरागढ़ में 123, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, रुद्रप्रयाग में 16 और उत्तरकाशी जिले में 38 संक्रमित मिले हैं। बुधवार को भी ऋषिकेश में 112 पर्यटक समेत 194 लोग संक्रमित मिले हैं।

इसके अलावा 988 लोगों की कोरोना जांच की गई। एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में 323 लोगों की कोरोना जांच की गई। बीती आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 56 लोग संक्रमित मिले हैं। कोविड पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। इसके अलावा 21 लोगों को कोविड किट दी गई है।

वहीं, यमकेश्वर ब्लॉक के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में 112 पर्यटक समेत 121 लोग संक्रमित मिले हैं। बीते 17 जनवरी को इनकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी। जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। सभी संक्रमित पर्यटक तीर्थनगरी घूमने के बाद वापस अपने घर लौट गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from News Nukkad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading