कोरोना: अल्मोड़ा के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने की बैठक, बोले- मास्क-वेंटिलेटर की कमी जल्द होगी दूर
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर सरकार सजग है। सरकार के मंत्री लगातार जिलों में घूमकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का आंकलन कर रहे हैं।
अल्मोड़ा में कोरोना वायरस की रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने जिले के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य शनिवार को यहां पहुंचे। अल्मोड़ा पहुचकर मंत्री यशपाल आर्य ने सर्किट हाउस में जिला अधिकारी, एसएसपी समेत जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोना की रोकथाम की व्यवस्था को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में अल्मोड़ा के सभी 6 विधानसभा के विधायक भी मौजूद रहे।
यशपाल आर्य ने बताया कि अधिकारियों के साथ बैठक कर ये निर्देश दिए गए कि जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा कंट्रोल रूम बनाए जाएं। कंट्रोल रूम को 3 शिफ्टों में 24 घंटे तक चलाया जाएगा। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी दिक्कतों को प्रशासन तक पहुचेंगे। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, जिसे कोरोना हॉस्पिटल बनाया गया है, वहां अभी तक वेंटिलेटर नहीं है, साथ ही जिले में सैनेटाइर और मास्क की कमी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इन सभी चीजों की डिमांड भेजी गई है, सप्लाई आने में कुछ बिलंब हुआ है, जल्द ही ये सारी वस्तुएं जिले को मिल जाएंगी।
इस मौके पर मौजूद जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि जिले में आवश्यक सामान अभी लोगों को बराबर नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन की तरफ से आवश्यक वस्तुओं के लिए ऑर्डर देने की बात की जा रही है, लेकिन ऊपर से भी जहां ऑर्डर दिए गए हैं, समय पर समान नही उपलब्ध नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से घरों को वापस आ रहे हैं उनपर निगरानी रखने और उनका डेटा बैंक तैयार करने की जरूरत है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)