कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के लिए डबल खुशखबरी, एक सीएम ने दी, दूसरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने
उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच जानलेवा बीमारी कोरोन वायरस के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच प्रदेश वासियों के लिए दोहरी खुशखबरी है।
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में उत्तराखंड को सफलता मिल रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में खुशखबरी दी है। उन्होंने ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस पूरी तरह से नियंत्रण है। सीएम ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों और सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका सराहनीय है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे लॉकडाउन नियमों का पालन जारी रखें।
वहीं, दूसरी खुशखबरी केंद्र सरकार ने दी है। प्रेस से बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में एक भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, “पुदुचेरी में माहे, कर्नाटक में कोडागु और उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिन जिलों में पिछले 14 दिनों में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है उनकी संख्या बढ़कर 59 हो गई है। गोवा अब कोरोना वायरस मुक्त है।”
इसे भी पढ़ें: कोरोना: उत्तराखंड में बदली सदियों पुरानी परंपरा, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख बदली गई
जाहिर है दोनों ही खबरे प्रदेश वासियों के अच्छी हैं। प्रदेश का हर व्यक्ति यह चाह रह है कि किसी तरह से कोरोना जैसे जानलेवा बीमारी से पीछा छूटे और जिंदगी आगे बढ़े। ऐसे में ये दोनों खबरें राहत देने वाली हैं।