हरीश रावत के बयान से आया राजनीतिक भूचाल! 2022 चुनाव को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है। पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे रावत ने कहा कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आपको बता दें, हरीश रावत ने चुनाव लड़ने के बजाय लड़वाने की कमान अपने हाथ में लेने को कहा है। साथ ही रावत ने कहा कि चुनाव लड़कर वे एक सीट पर केंद्रित नहीं होना चाहते पिथौरागढ़ दौरे पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वो 2002 की तरह फ्रंट फुट में रहकर कांग्रेस को 2022 का चुनाव भी लड़वाने का काम करेंगे।
पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने जब भी चुनाव लड़ने के बजाय फ्रंट फुट पर रहकर चुनाव लड़वाने का काम किया है, उसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिला है। हरीश रावत ने बताया कि 2002 और 2012 दोनों ही चुनावों में कांग्रेस को लाभ मिला है। साथ ही रावत ने कहा कि वे एक सीट पर केंद्रित होने के बजाए चुनाव की कमान अपने पास रखना चाहते है, ताकि राज्य में कांग्रेस की वापसी सुनिश्चित हो सके।