DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून में बारिश से भारी तबाही, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया निरीक्षण

गर्मी उमस से दो चार हो रही राजधानी देहरादून में देर रात आई भारी बारिश ने मालदेवता में जमकर तबाही मचाई है।

भारी बरसात की वजह से सड़क कटिंग का पूरा मलबा नीचे मुख्य सड़क पर आ गया और लोगो के घरों में भी मलबा घुस गया वीडियो में मलबे की भयावहता दिखाई दे रही है। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। मालदेवता आपदा स्थल पर पहुंचे अफसरो पर महिलाएं बरसी पड़ी। लोगो ने आक्रोश जाते हुए कहा कि राजधानी होने के बावजूद सुबह 11 बजे अफसर पहुंच रहे है।

इस दौरान मंत्री गणेश जोशी को भी लोगों की नाराजगी उठानी पड़ी, हलांकि जनता के बीच सबसे पहले मंत्री गणेश जोशी पहुंचते है। मंत्री गणेश जोशी ने बीच बचाव कर महिलाओं को समझाया। लोगों ने मौके पर बन रही एक सड़क का भी विरोध किया है। स्थानीय लोगो को हलांकि मंत्री गणेश जोशी समझाने में सफल रहे। मौके पर फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।

आपको बता दें कि मालदेवता में झोल गाँव मे भारी बारिश के आने से बड़ी संख्या में मलबा आया जिससे रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई। इसकी वजह से सत्यों ,क्यारा मार्ग और द्वारा गाँव मे जाने के लिए रास्ता ब्लॉक हो गया, दरअसल बोंठा गाँव के लिए सड़क निर्माण का काम हो रहा है। रात में हुई भारी बारिश के चलते मलबा नीचे आ गया। गाँव वालों के अनुसार लगभग 10 फीट तक मलबा आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *