उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का ‘डरावना’ वीडियो आया सामने, देखें
उत्तराखंड के धारचूला से लैंडस्लाइड का एक भयावह वीडियो सामने आया है।
दरअसल, धारचूला के गबार्धार में पूरी की पूरी पहाड़ी दरक गई। इस भूस्खलन के कारण गबार्धार में आदि कैलाश यात्रा दल फंस गया।
भारत का चीन सीमा से संपर्क भी टूट गया। 4 दिनों से ये रास्ता बंद था। खुलने के 30 मिनट में पहाड़ी फिर से दरकने लगी।