उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारिश का कहर! धारचूला में जमींदोज हुआ मकान, मचा कोहराम!
भारी बारिश के चलते एक ओर जहां उत्तराखंड के कई जिलों से बादल फटने और भूस्खलन जैसी खबरें सामने आ रही हैं, तो वहीं कई शहरों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इनमें से एक पिथौरागढ़ जिला भी है।
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिशा का असर हर जिले में देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते एक ओर जहां कई जगहों पर बादल फटने और भूस्खलन जैसी खबरें सामने आ रही है, तो वहीं कई शहरों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इनमें से एक पिथौरागढ़ जिला भी है। जहां देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जमीन धंसने लगी है।
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं, जनपद के धारचूला में बारिश का कहर जारी है। बारिश से गांव में जमीन धंसने से मकान जमींदोज हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पिथौरागढ़ के धारचूला में एक मकान की तस्वीर ट्वीट की है, जो भारी बरसात के चलते जमींदोज हो गया। आपको बता दें, आसमानी आफत का सबसे ज्यादा असर जिले के किसी शहर में हुआ है तो वो धारचूला, मुनस्यारी है।
इससे पहले बुधवार रात को धारचूला, मुनस्यारी, बंगापानी और डीडीहाट तहसील क्षेत्रों में भारी बारिश हुई । धारचूला के ग्वाल गांव के एलधारा के पास भारी भूस्खलन हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से एक मकान पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गया। एलधारा के अन्य मकानों को खतरा हो चुका है। लोगों को डर सता रहा है कि कहीं अगला नंबर उन्हीं के मकान का ना हो इसलिए लोग अब पार्क में टेंट लगा कर रह रहे हैं।