भारतीय सेना में शामिल हुए 151 जांबाज, इनमें से सबसे ज्यादा 104 उत्तराखंड के सैनिक
भारतीय सेना की कुमाऊं रेजमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है। इस इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आखिरी परेड के साथ ही 151 युवा भारतीय सेना में शामिल हो गए। पासिंग आउट परेड के बाद सैनिकों ने शपथ ली। खास बात ये है कि इस बार यहां से सबसे ज्यादा जो युवा सेना में शामिल हुए हैं वो उत्तराखंड से हैं। 151 युवाओं में से 100 युवा उत्तराखंड के हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के 12, हरियाणा और राजस्थान के 14-14, मध्य प्रदेश के 4, बिहार और आंध्रप्रदेश के एक-एक सैनिक प्रशिक्षण के बाद भारतीय सेना में शामिल हुए।
34 हफ्ते की मुश्किल प्रशिक्षण के बाद 151 युवाओं को यह सुनहरा पल देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट ब्रिगेडियर गोविंद सिंह राठौड़ ने परेड का निरीक्षण किया। धर्मगुरुओं ने देश की आन बान और शान की सैनिकों को कसम दिलाई। प्रशिक्षण के दौरान में अपनी-अपनी कंपनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट्स को कमांडेंट राठौड़ ने मेडल दिया।