देहरादून में 47 कोविड टेस्टिंग सेंटर की सूची जारी, अब घर बैठे भी दे सकेंगे कोरोना जांच के लिए सैंपल, यहां पढ़ें पूरी खबर
देहरादून जिला प्रशासन ने जिले में 47 कोविड टेस्टिंग सेंटर की सूची जारी की है। सूची में इनके मोबाइल नंबर, पता, प्रभारी का नाम दिए गए हैं।
इसके अलावा वहां आरटीपीसीआर या एंटीजन किस तरह की जांच हो रही है, इसका भी ब्योरा दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार ने तीन निजी लैबों को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।

प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी है। शासन के मुताबिक अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।