उत्तराखंड के श्रीनगर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड के श्रीनगर में एक नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आज सुबह श्रीनगर के एजेंसी मोहल्ले में एक नवजात का शव कूड़ेदान में पड़ा हुआ था।
जिससे कुत्ते निकालकर सड़क पर लाए। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरे की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि यह शव यहां किसने रखा।
जानकारी के मुताबिक, लोगों ने बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि जल निगम दफ्तर के आगे एक नवजात का शव पड़ा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में लोगों ने अलग-अलग जानकारी दी है।