उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी बारिश और बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज भी उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत समेत अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने का भी पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी आकाशीय बिजली और बारिश होगी जबकि मैदानी क्षेत्रों में चालीस किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। आठ व नौ को भी पर्वतीय जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी, मैदानी जिलों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश, गर्जना हो सकती है। नौ और दस मई को भी कमोवेश इसी तरह का मौसम रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरा असर इस समय प्रदेश पर दिख रहा है। जो फिलहाल आगे भी कायम रहेगा।
बता दें दून में गुरुवार को शाम तक पूरा आसमान काले बादलों से घिर गया। आसमान में तेज गड़गड़ाहट और बीच बीच में तेज हवाओं से मौसम काफी सुहावना हो गया। इस बीच हल्की बूंदाबांदी भी कई इलाकों में हुई। लोग छतों पर मौसम का मजा लेने के लिए डटे हुए थे।
मौसम विभाग के अनुसार दून में 12 मई तक इसी तरह आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी और अगले तीन दिनों तक भी बारिश के आसार बने रहेंगे। इस बीच एक दो बार बारिश के दौर भी आ सकते हैं। पिछली दो मई से दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य स्थिति के आसपास चल रहा है। दिन में यदि थोड़ा धूप है तो सुबह शाम काफी सुहावनी हैं।