पौड़ी: खैरासैण के पास चमासू के जंगलों में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी
पौड़ी गढ़वाल के वन रेंज सतपुली के अंतर्गत ग्राम चमासू की सरहद के जंगलों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई।
हवा के रुख की वजह से आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आग लोगों के घरों के पास पहुंचने लगी। आग की सूचना मिलते ही वन विभाग सतपुली की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का बहुत कोशिश की लेकिन काबू नहीं पा सके। इसके बाद शाम गुरुवार शाम करीब पांच बजे कोटद्वार से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है।
ग्राम चमासू के ग्रामीण प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्ष पूर्व जंगल में आग लगने के कारण उनका मकान जल चुका है और आज भी आग उनके घर के पास पहुचने वाली थी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आग लगाता है उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती।
वहीं, रेंज अधिकारी सतपुली डीसी जोशी ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे गाड़ चमासू के जंगल में आग लग गई। वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर किया, लेकिन आग हवा की वजह से धार चमासू तक पहुंच गई। लगभग पांच बजे दमकल की गाड़ी मोके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है। वन विभाग टीम भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों का सहयोग कर रही है।
(पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत असवाल की रिपोर्ट)