NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: बिजली विभाग ने किसान को दिया 9 लाख 94 हजार का ‘करंट’! मामला जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

पौड़ी गढ़वाल में श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक के भड़ोली गांव के रहने वाले किसान को बिजली विभाग ने  9 लाख 94 हजार रुपये का बिल थमा दिया है।

बिजली विभाग द्वारा इतना बड़ा बिल थमाने के बाद किसान के साथ उसके परिवार के होश उड़ गए हैं। किसान को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करे। बताया जा रहा है कि किसान नरेंद्र सिंह का एक महीने का बिजली का बिल 9 लाख 94 हजार रुपये आया है।

सामाजिक कार्यकर्ता गंडेश भट्ट ने बताया की पीड़ित का फरवरी महीने में 9 हजार रुपये बिल आया था। इसके बाद विभाग ने पीड़ित किसान के चेक मीटर भी लगवाया था, लेकिन इसका कोई फायाद नहीं हुआ। अब विभाग ने किसान को लाखों रुपये का बिल थमा दिया है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान विभाग की ओर से कोई भी मीटर रीडिंग नोट करने के लिए नहीं आया था।

वहीं, पूरे मामले में एसडीओ कीर्तिनगर के मुताबिक, मामला उनके सज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत आती है तो पूरे मामले की जांच की जाएगी। उधर, विभाग की इस लापरवाही से स्थानीय लोग गुस्से में हैं। स्थानीय लोगों और जन प्रतिनिधियों ने बिजली खंड श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *