उत्तराखंड में सोमवार से धार्मिक स्थलों को खोलने के फैसले का पुजारियों ने किया विरोध, जानिए चाहते क्या हैं
उत्तराखंड समेत पूरे देश में सोमवार यानी 8 जून से अनलॉक-1 के तहत धार्मिक स्थल खोले जाएंगे।
उत्तराखंड के मंदिरों के पुजारियों ने धार्मिक स्थलों को खोलने जाने को लेकर असहमति जताई है। अलमोड़ा के प्रसिद्ध धाम जागेश्वर और चितई मंदिर जो बेल टेम्पल (Bell Temple) के नाम से जाना जाता है। यहां के पुजारियों और मंदिर समितियों ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि जब मंदिर खुल जाएंगे तो उसमें सामाजिक दूरी को कन्ट्रोल करना एक बड़ी चुनौती होगी।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में सोमवार से धार्मिक स्थलों को खोलने को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या हैं नियम
पुजारियों का कहना है कि लोग मंदिर में आस्था के नाम पर आते हैं, जिनके साथ उनके द्वारा सामाजिक दूरी नहीं रखी जा सकती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जब तक इस महमारी में कमी नहीं आ जाती तब तक मंदिरों को बंद ही रखा जाए। वहीं जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट ने कहा कि जागेश्वर मंदिर समिमित और पुजारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञाप दिया गया है, जिसमे उन्होंने 2 महीने तक मंदिर को बंद करने की मांग की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भक्त पूजा करवाना चाहते हैं वो ऑनलाइन पूजा कर सकते हैं।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)