देवभूमि में नशे की तस्करी जारी, देहरादून पुलिस ने हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, कीमत जानकर उड़े सबके होश!
उत्तराखंड में नशे का व्यापार खूब फल फूल रहा है। हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं पुलिस की ओर से नशे के सौदागरों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। ताजा मामला देहरादून के विकासनगर तहसील से सामने आया है। जहां मादक पदार्थों की अवैध तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाए हुई है। सहसपुर पुलिस ने हजारों रुपए की हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
धर्मावाला चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।साथ ही मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सहबान पुत्र हनीफ निवासी बुलाकीवाला विकासनगर के रूप में हुई है।आरोपी के पास से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है।इसकी कीमत लगभग 32 हजार रुपए आंकी जा रही है।