NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस गांव की पीएम मोदी ने जमकर की थी तारीफ, अब इसे पर्यटन हब बनाने की कवायद शरू

पौड़ी गढ़वाल में खिर्सू के पास गोदा गांव को पर्यटने के लिहाज से बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यहां होमस्टे हब बनाने के लिए प्रशासन ने कदम आगे बढ़ा दिया है।

गोदा गांव के सुरेश चंद्र ने पीएम नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने गांव की प्राकृतिक सुंदरता को तारीफ की थी। कार्यक्रम में मौजूद रहे उच्च शिक्षा मंत्री को गांव में पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए पर्यटन हब विकसित करने के निर्देश दिए थे। इसके तहत प्रशासन की एक टीम ने पैटर्न की संभावनाओं को तलाशने के लिए गांव का दौरा किया। इस गांवा से हिमालय का सुंदर दृश्य और प्राकृतिक नजारे देखे जा सकते हैं।

ये गांव पर्यटन के लिहाज से बेहद सुंदर है। पिर्यटन स्थल खिरसू के पास होने के चलते यहां पर पर ट्रकों की आवाजाही भी बढ़ सकती है। ऐसे में गांव के लोगों को घर पर ही बेहतर रोजगार मिल सकता है। प्रशासन गांव के लोगों को होमस्टे बनाने में सहायता करेगा।

पौड़ी के एडीएम एसके बर्नवाल के मुताबिक, उनकी एक टीम गोदा गांव पहुंची थी। जहां उन्होंने ग्रामीणों से होमस्टे और पर्यटन की संभावनाओं पर बातचीत करते हुए पांच ग्रामीणों ने होमस्टे योजना के तहत अपने घरों को विकसित किए जाने के लिए हामी भरी। उन्होंने बताया कि गोदा, नौगांव, चोपड़ा, खंडखिल और नयानगढ़ गांवों को क्लस्टर में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *