उत्तराखंड: चमोली में कोरोना के 3 नए केस आए सामने, जिले में संक्रमितों की संख्या 16 हुई
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना के मामले आने जारी हैं।
चमोली के गैरसैण में तीन और लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही चमोली जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है। बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है वो सभी मुंबई और पुणे से लौटे थे। सभी को गौरसैण के भराड़ीसैण में क्वारंटाइन किया गया था।
राज्य में अब तक कोरोना के 959 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 729 केस सक्रिय हैं और 222 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से पांच लोगों की जान जा चुकी है।
उत्तराखंड में कहां से कितने पॉजिटिव केस हैं?
- अल्मोड़ा में 63 केस हैं
- बागेश्वर में 21 केस हैं
- चमोली में 16 केस हैं
- चंपावत में 33 केस हैं
- देहरादून में 242 केस हैं
- हरिद्वार में 76 केस हैं
- नैनीताल में 263 केस हैं
- पौड़ी में 34 केस हैं
- पिथौरागढ़ में 27 केस हैं
- रुद्रप्रयाग में 6 केस हैं
- टिहरी में 77 केस हैं
- उधमसिंह नगर में 82 केस हैं
- उत्तरकाशी में 21 केस हैं
(चमोली से जितेन्द्र पंवार की रिपोर्ट)