उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पहली तस्वीर आई सामने, दिल दहला देने वाला दिखा मंजर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मोरी तहसील से एक और बुरी खबर आई है। रविवार को बादल पटने के बाद अब यहां पर राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।
हेलीकॉप्टर क्रैश होने की पहली तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में हेलीकॉप्टर से दूर पहाड़ियों से धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं राहत और बचाव के काम लगे सुरक्षाकर्मी भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, ये हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील से मोल्डी जा रहा था, इसी दौरान क्रैश हो गया। हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। पायलट राजपाल, सह-पायलट कपल लाल और एक स्थानीय व्यक्ति रमेश सांवर हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि सेब की पेटियों को सड़क तक पहुंचाने वाली ट्रॉली की तार में उलझ कर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। जमीन पर गिरते ही हेलीकॉप्टर में भीषण आग लग गई।
खबरों के मुताबिक, इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट, को-पायलट और एक अन्य शख्स की मौत हो गई है। हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। बता दें कि रविवार को उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फट गया था। बादल फटने से 17 लोगों की जान चली गई थी। अभी तक इलाके में 20 लोग लापता है। वहीं दर्जनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार से ही इस इलाके में बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है। राहत और बचाव के काम में तीन हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।