उत्तराखंड: पहाड़ों की जड़ी-बूटी से हारेगा कोरोना वायरस, तैयार हो गई है सुरक्षा किट!
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस से आप संक्रमित ना इसके लिए सबसे अचूक उपाय एक तरफ जहां सोशल डिस्टेंसिंग है।
वहीं दूसरी तरफ इस वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने में जो चीज सबसे कारगर साबित हो रही है वो है बीमार शख्स का बेहतर इम्यून सिस्टम। डॉक्टर्स की माने तो जिस शख्स की इम्युनिटी जितनी बेहतर है वो शख्स इस बीमारी से उतनी तेजी से रिकवरी करता है। इसलिए सरकार भी हर किसी से अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए देसी नुस्खे अपनाने की सलाह दे रही है।
अलमोड़ा में तैनात केंद्रीय आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया है कि आयुष मंत्रालय उत्तराखंड के पहाड़ों में पायी जाने वाली जड़ी-बूटी से कोरोना वॉरियर्स की इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए औषधीय किट तैयार कर रहा है। जल्द ही विभाग जिले में कोरोना वॉरियर्स को ये किट उपलब्ध कराएगा। इसके बाद दूसरे जिलों के कोरोना वॉरियर्स को भी ये किट दी जाएगी। विभाग का मानना है कि कोरोने के खिलाफ इस लड़ाई में सबसे ज्यादा जोखिम डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और पुलिस ही उठा रहे हैं। इसलिए ये बहुत जरूरी कि उनका इम्युनिटी बेहतर हो ताकि वो इस वायरस से संक्रमित होने जल्द ठीक हो सकें।
अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट