चंपावत: नेपाल से टेंशन के बीच शारदा रेंजर्स सीख रहे राफ्टिंग, जंगलों की करेंगे निगेहबानी
नेपाल सीमा से लगे जंगलों की सुरक्षा के लिए शारदा के रेंजर्स राफ्टिंग सीख रहे हैं।
कोरोना महामारी की वजह से पिछले काफी वक्त से भारत और नेपाल सीमा सील है। जिसकी वजह से टनकपुर में शारदा रेंज के वनकर्मी शारदा पार नेपाल सीमा से लगे जंगल की सुरक्षा के लिए गश्त पर नहीं जा पा रहे हैं। इसका फायदा उठा कर सीमा पार के वन तस्करों ने भारतीय जंगल को खासा नुकसान पहुंचाया है। नेपाल सीमा से लगे जंगलों को तस्करों से बचाने के लिए वन विभाग कर्मचारियों की गश्ती बढ़ाना चाहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए शारदा रेंजर को 8 सीटर राफ्ट दिया गया है।
अब वनकर्मियों को राफ्टिंग में दक्ष बनाया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार से वन कर्मियों का दस दिवसीय राफ्टिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है। वन क्षेत्राधिकारी महेश सिंह ने बताया कि राफ्ट की मदद से शारदा पार के जंगल की सुरक्षा मजबूत होगी।