चंपावत: टनकपुर रेलवे स्टेशन को हुआ करीब 3 करोड़ का नुकसान, ये है वजह
कोरोना महामारी की वजह से चंपावत के टनकपुर रेलवे स्टेशन को पौने तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
कोरोना महामारी की वजह से उद्योग जगत को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ सेक्टर तो अब अनलॉक के बाद धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं। कुछ सर्विस अभी भी बंद है। कोरोना संक्रमण फैलने के डर से अभी सिर्फ लंबी रूट की और जरूरी ट्रेनें ही चलाई जा रही है। जिससे रेलवे विभाग को हर दिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। अकेले चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन को आठ महीनों में पौने तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
साल 2019 में मार्च से अक्टूबर तक आठ महीनों में टनकपुर स्टेशन को 7.44 लाख यात्रियों से 2.83 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। इस साल ये आमदनी शून्य है।
करीब आठ माह बाद हालात सुधरे तो रेलवे जल्द ही यहां से स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन शुरू कर सकता है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं की गई है। आपको बता दें कि कोरोना की वजह से सरकार ने मार्च से रेल सेवा रोक दी थी, जो आठ माह बाद भी बहाल नहीं हो सकी है।