उत्तराखंड के सीएम धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप का किया लोकार्पण
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में चारधाम यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिस कम ट्रांजिट कैंप और सी.सी. मार्ग का लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि हम शहरों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। आने वाले समय में यहां यात्रा का एक बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है। कांवड़ यात्रा में पिछले साल रिकॉर्ड बना था। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आज भी करोड़ों लोगों के रहने की व्यवस्था है लेकिन आने वाले समय में इसमें कई गुना वृद्धि हो सकती है।