उत्तराखंड: हरिद्वार में महाकुंभ की तैयारियों का सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने लिया जायजा, दी अहम जानकारी
उत्तराखंड के हरिद्वार में इन दिनों महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं। राज्य सरकार इस पर नजर बनाए हुए है।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मेला क्षत्र का निरीक्षी किया। कनखल के बैरागी कैंप में पहुंचकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक अखाड़े के संत और अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने कहा कि मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने बताया कि नवंबर के महीने सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि भव्य और दिव्य कुंभ का समापन होगा।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैरागी कैंप में बस्तीराम पाठशाला के पास बन रहे पुल और प्रस्तावित पार्किंग स्थल को भी देखा। उन्होंने बैरागी कैंप के पीछे देवपुरा अहतमाल के भूखंड का भी निरीक्षण किया, जहां कुंभ में पहली बार मेला क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गौरीशंकर द्वीप पहुंचे। यहीं पर संतों के लिए कैंप बनाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसी भी काम में कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।
मेला अधिकारी दीपक रावत ने तैयारियों के बार में सीएम को जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार करते हुए इस बार पहले से दोगुनी से भी अधिक जमीन चिह्नित की गई है।