उत्तराखंड में कोरोना के 1540 नए केस आए सामने, जानिए किस जिले में कितने संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में फिर कोरोना के 1540 नए केस सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35,947 हो गई है। इसमें 11068 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 24,277 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 447 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में आज किस जिले से कितने केस आए सामने:
- देहरादून- 429
- हरिद्वार- 363
- पौड़ी- 51
- बागेश्वर- 84
- उत्तकासी- 47
- नैनीताल- 118
- चमोली- 31
- टिहरी- 12
- पिथौरागढ-़ 55
- उधमसिंह नगर- 246
- रुद्रप्रयाग- 7
- अल्मोड़ा- 97