उत्तराखंड में कोरोना के 174 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 4276 हुई
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 174 नए केस सामने आए हैं।
174 संक्रमितों में 8 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इसके साथ दी राज्य में कुल कोरोना संमितों की संख्या 4276 हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून 50 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी, तीन दिल्ली, एक केरल, एक सहारनपुर, दो पश्चिम बंगाल, एक लुधियाना, एक गोवा से है।
ऊधमसिंह नगर कोरोना के 45 मामले सामने आए हैं। इनमें 6 स्वास्थ्य कर्मी, 12 संक्रमित संपर्क और 27 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं, नैनीताल 36 पाए गए हैं। इनमें एक गाजियाबाद, दो गर्भवती महिला, दो क्लीनिक मरीज, दो संक्रमित संपर्क, 29 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
हरिद्वार कोरोना के 27 मरीज मिले हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। अल्मोड़ा में 7 कोरोना मरीजों में से 2 दिल्ली, एक स्वास्थ्य कर्मी, एक आगरा और 3 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। पिथौरागढ़ में 3 संक्रमितों में एक दिल्ली, एक संपर्क और एक संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
वहीं, टिहरी जिले में कोरोना के 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक गाजियाबाद, एक मुंबई और एक संक्रमित संपर्क में है। उत्तरकाशी में 2 कोरोना संक्रमितों में एक चंडीगढ़, एक संपर्क और एक संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
शनिवार को किस जिले से कितने केस आए सामने:
- देहरादून से 50 केस
- ऊधमसिंह नगर से 45 केस
- नैनीताल से 36 केस
- हरिद्वार से 27 केस
- अल्मोड़ा से 7 केस
- पिथौरागढ़ से 3 केस
- टिहरी से 3 केस
- उत्तरकाशी से 3 केस