उत्तराखंड में कोरोना के 279 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 6866 हुई
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को राज्य में कोरोना के 279 नए मामले सामने आए हैं।
ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा कोरोना के 81 संक्रमित मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 74, देहरादून में 26, पिथौरागढ़ में 26, नैनीताल 20, अल्मोड़ा में 18, उत्तरकाशी में 5, पौड़ी में 3, चंपावत और टिहरी गढ़वाल में 1-1 मामले सामने आए हैं। वहीं, दो संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके अलावा 91 लोग ठीक हुए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,866 हो गई है। इसमें 2,945 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 3,811 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 72 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।