DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: ये सब्जी मंडी बना कोरोना हॉटस्पॉट, 1 दीन में 22 लोग संक्रमित, भूलकर भी इस मंडी में मत जाना!

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून में सबसे ज्यादा बुरा हाल है।

देहरादून की निरंजनपुर सब्जी मंडी कोरोना का हॉस्पॉट बन गया है। यहां लगातार कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। गुरुवार को देहरादून में कोरोना संक्रमण के कुल 36 मामले सामने आए। इनमें से 22 मामले निरंजपुर सब्जी मंडी से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग निरंजनपुर सब्जी मंडी के संक्रमित आढ़ती के संपर्क में आने से पॉजिटिव हो गए। इसके साथ ही देहरादून में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 324 हो गया है। अगर इसी तहर मामले सामने आते रहे तो देहरादून को भी रेड जोन में शामिल करना पड़ जाएगा। प्रदेश का नैनीताल जिला पहले ही रेड जोन में है।

वहीं, राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार को शहर को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। इन दो दिनों के भीतर देहरादून में कोई गतिविधि नहीं होगी। दून में सिर्फ सैनेटाइजेशन का काम चलेगा। मुख्यमंत्री के आदेश में निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद कर और इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही गई है। आदेश के साथ ही मंडी समिति ने मंडी को खाली कराने का काम शुरू कर दिया है।

देहरादून के 18 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। इसमें गुरु रोड, बलराज कॉलोनी, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्ल्यूएस ब्लॉक, प्रेमबत्ता गली, सिंचाई विभाग कॉलोनी का डी-ब्लॉक, डांडीपुरा, रेसकोर्स, आदर्श नगर, शिवाजी नगर की गली नंबर 34, बीस बीघा कॉलोनी, जीवनगढ़ का वार्ड नंबर 13, हरबर्टपुर का वार्ड नंबर 19, ग्राम फतेहपुर टांडा, हरिपुरकलां, सर्कुलर रोड, ओम सार्थक अपार्टमेंट, ब्रह्मपुरी और कलिंगा कॉलोनी शामिल हैं। इन इलाकों को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। कॉलोनियों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। इन इलाकों में दफ्तर और दुकानें बंद हैं। अगले आदेश तक लोगों को अपने घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *