उत्तराखंड में कोरोना के 66 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 2791 हुई
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नए केस सामने आए हैं।
66 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,791 हो गई है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इस बात की जानकारी दी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर, में 7, चमोली में 2, चंपावत में 1, देहरादून में 8, नैनीताल में 29, पौड़ी में 1, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 2 और ऊधरम सिंह नगर और उत्तरकाशी में 1-1 कोरोना के मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 1909 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से घरक लौट चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 827 केस सक्रिय हैं। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अब तक 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।