उत्तराखंड में ‘कोरोना विस्फोट’, एक दिन में रिकॉर्ड 72 नए केस आए सामने, मचा हड़कंप
प्रदेश में आज कोरोना के रिकॉर्ड 72 केस सामने आए हैं। उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
राज्य में एक साथ 72 मामले आने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 244 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को देहरादून में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। हरिद्वार से 1, उधमसिंह नगर से 3, रुद्रप्रयाग से 3, पौड़ी गढ़वाल से 2 और नैनीताल जिले से सबसे ज्यादा 55 केस सामने आए हैं।

ग्रीन जोन रुद्रप्रयाग में कोरोना के तीन संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य के जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। रुद्रप्रयाग जिला ही एकमात्र जिला बचा हुआ था, जहां कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी केस अब तक सामने नहीं आया था, लेकिन अब रुद्रप्रयाग में भी कोरोना के 3 केस सामने आ गए हैं।
उत्तराखंड में एक साथ कोरोना के मामले सामने आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग और अलर्ट हो गया है। राज्य में आ रहे प्रवासियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ संक्रमित प्रवासियों के प्रदेश में आने से कोरोना के मामले में अचानक इजाफा हुआ है।