उत्तराखंड के इस जिले में सामने आए कोरोना के दो मरीज, मचा हड़कंप!
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले रुद्रपुर में गुरुवार को कोरोना के दो मरीजों के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
बुधवार को बाजपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 57 हो गई है। इसमें 36 मरीज को ठीक होने के बाद अस्पातल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने गुरुवार को आई रिपोर्ट में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों मरीज अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली जमात से लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें बुधवार को रुद्रपुर में बॉर्डर पर पकड़ा था। एहतियातन उनके सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ऊधमसिंह नगर में 26 दिनों से कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज सामने नहीं आया था। इसके चलते सरकार जल्द ही जिले को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल करने वाली थी। लेकिन दो दिन के भीतर तीन मामले सामने आने के बाद अब जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने की संभावना खत्म हो गई है।
वहीं, ऋषिकेश एम्स में रुड़की के नगला इमरती गांव की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है। गांव को पाबंद करने के लिए गुरुवार की सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। गांव के सभी संपर्क मार्गों को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। गांव के लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही गांव में मेडिकल टीम भी तैनात कर दी गयी है। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी।
(काशीपुर से अजीम खान की रिपोर्ट)