HaridwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस जिले में कोरोना सबसे ज्यादा बरपा रहा कहर! संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के पार

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंत बढ़ा दी है।

प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं, जिनमें संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा हैं। इनमें हरिद्वार सबसे आगे निकल गया है। हरिद्वार सैम्पलिंग, संक्रमित लोगों की संख्या और कंटेनमेंट जोन की संख्या राज्य के सभी जिलों में सबसे ज्यादा हो गई है। पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार में करीब हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।

हरिद्वार जिले में अब तक करीब 50 हजार लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 3138 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 368 हो गई है। कंटेनमेंट जोन की ये संख्या राज्य के सभी अन्य जिलों में सबसे ज्यादा है। हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर का कहा कि सैंपलिंग बढ़ने की वजह से संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में परेशना की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ज्यादा से ज्यादा पालन करें। उन्होंने कहा कि सामूहिक कोशिशों से संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

हरिद्वार जिले की आबादी 18 लाख 90 हजार है। पिछले 4 महीनों में सिर्फ 2.5 फीसदी आबादी की ही कोरोना टेस्ट किया जा सका है। ऐसे में जांच की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *