उत्तराखंड में कोरोना के 45 नए केस आए सामने, कुल संक्रमित 3417 हुए
उत्तराखंड में कोरोना संकमितों के बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 45 नए मामले सामने आए।
45 मामलों में से सबसे ज्यादा 21 मामले देहरादून से हैं। इसके साथ राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3417 हो गई है। इन 623 मामले सक्रिय हैं और 2718 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। शनिवार को 45 नए केस आए उनमें अल्मोड़ा, चमोली और हरिद्वार से 3, चमोली और रुद्रप्रयाग से 1-1, टिहरी से दो, ऊधमसिंह नगर से 14 और देहरादून में सबसे ज्यादा 21 मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में अच्छी बात ये है कि कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की संख्या कम हो रही है। दूसरी अच्छी बात ये है कि ज्यादातर मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। आइए अब आपको ग्राफिक्स के जरिए बताते हैं कि राज्य में किस जिले में कितने मामले हैं। नीचे दिए ग्राफिक्स में आप देख सकते हैं कि राज्य में कोरोना की क्या स्थिति है। C मतलब कुल मामले, A मतलब सक्रिय केस, R मतलब कितने ठीक हो चुके हैं और D मतलब कितने लोगों की मौत हो चुकी है।