DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड कोरोना टॉप 5 खबरें: राज्य में आज कितने संक्रमित मिले, कितनी मौतें हुईं, क्या गुड न्यूज़ है, पढ़िए

कोरोना महामारी के लिहाज से शुक्रवार का दिन उत्तराखंड के लिए कैसा रहा? राज्य में कितने केस सामने आए? कोरोना से जुड़ी टॉप 5 खबरें हम आपको बताएंगे।

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 69 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या 1724 हुई

उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1724 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, देहरादून में 17, रुद्रप्रयाग में 7, हरिद्वार में 30, यूएस नगर में 9, चमोली में तीन और टिहरी में 3 मामले सामने आए हैं। जांच रिपोर्ट में 1082 सैंपल निगेटिव आए हैं। साथ ही दो लोगों की मौत हो गई।

उत्तराखंड के 5 जिलों में 63 इलाके सील, यहां कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा

उत्तराखंड में लगारातर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य के पांच जिलों में 63 और इलाके सील कर दिए गए हैं। यहां पाबंदियां लागू रहेंगी। देहरादून, टिहरी और ऊधमसिंह नगर जिले में नए इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। देहरादून में कल तक 20 कंटेनमेंट जोन थे। अब इनकी संख्या 21 हो गई है।

प्रदेश में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं। हरिद्वार में कुल 29 इलाके सील हैं। वहीं, टिहरी जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 8 से बढ़कर 9 हो गई है। ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी एक इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिले में सितारगंज की संपूर्णानंद सेंट्रल जेल और रुद्रपुर की शिव शक्ति सोसायटी का वार्ड नंबर 38 कंटेनमेंट जोन है। पौड़ी में पिपली गांव और चौबट्टाखाल का सतपाली पट्टी कंटेनमेंट जोन में शामिल है।

बागेश्वर में होम क्वारंटाइन युवक की मौत, नाली के पास मिला शव

बागेश्वर के गोल क्षेत्र के बड गांव में एक प्रवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रवासी युवक मुंबई से लौटा था। उसे होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार को उसकी लाश एक नाली के पास मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है, ताकि युवक की मौत की वजह का पता चल सके।

उत्तराखंड में शुक्रवार को 61 लोगों ने कोरोना वायरस को दी मात

कोरोना महामारी के बीच अच्छी खबर ये है कि लगातार कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 50 फ़ीसदी से ज्यादा करोना संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हैं। शुक्रवार को 61 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 947 हो गया है, जोकि 50 फीसदी से भी ज्यादा है। कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के लिए ये एक अच्छा संकेत है।

गढ़वाल में कोरोना पॉजिटिव युवक की समझदारी से कई लोग संक्रमित होने से बचे

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, लेकिन कुछ मामले ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले लोगों की सजगता ने कई लोगों को संक्रमित होने से बचा लिया। ऐसा ही एक मामला पौड़ी में सामने आया है, जहां कोरोना पॉजिटिव मिले युवक ने समय रहते सही फैसला लिया। और इस तरह संक्रमण को फैलने से रोक दिया। युवक दिल्ली से पौड़ी शहर लौटा था। यहां लौटने पर उसे संस्थागत क्वारंटाइन होने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन युवक फेसेलिटी क्वारंटाइन में रहने की बजाय सीधा जिला अस्पताल पहुंचा। जहां उसने अपनी जांच कराई। स्क्रीनिंग के दौरान युवक में कोरोना के लक्षण दिखे। जिसके चलते उसे अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *