DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 501 केस आए सामने, मचा हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में लगातार तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया है। शनिवार को राज्य में एक दिन में कोरोना के 501 नए केस सामने आए हैं और पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई है। बागेश्वर जिले में 10 सेना के जवान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9,402 हो गई है। इनमें 3,238 सक्रिय मामले हैं और 5,963 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी हैं। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 117 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को जो 501 कोरोना के मरीज सामने आए हैं, उनमें हरिद्वार 172 संक्रमित मिले हैं। इनमें 63 संक्रमित संपर्क और 109 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ऊधमसिंह नगर में 171 कोरोना के मरीज सामने आए हैं। इसमें 30 संक्रमित संपर्क, 2 दिल्ली, 3 उत्तर प्रदेश, 1 गुरुग्राम, 8 फ्लू क्लीनिक और 127 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। नैनीताल कोरोना के 85 मरीज सामने आए हैं। इनमें 18 संपर्क, 5 फ्लू क्लीनिक, 62 मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।

वहीं, देहरादून कोरोना के 38 संक्रमित मिले हैं। इसमें 24 संपर्क और 14 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। बागेश्वर जिले में सेना के 10 जवान संक्रमित पाए गए। पौड़ी में 9 संक्रमितों में 3 संपर्क और 6 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। उत्तरकाशी में कोरोना के 5 संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। चमोली और चंपावत जिले में 1-1 संक्रमित, पिथौरागढ़ में 3, टिहरी में 4 और रुद्रप्रयाग जिले में 2 संक्रमित मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *