देहरादून: कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद मिला सर्टिफिकेट, यहां पर कर सकते हैं इस्तेमाल!
को-विन एप्प से वैक्सीन का टीका लगाने के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल कहीं भी बाहर जाने पर कर सकेंगे।
देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी जोरों पर। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी आज से वैक्सीन लगाने का ट्रयल शुरू हो गया है। जबकि कुमाऊं में ये प्रक्रिया 4 से 10 जनवरी के बीच की जाएगी। नैनीताल जिले की बात की जाए तो वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग 160 नर्स और एक हजार आशा वर्कर्स को दिया जा चुका है। वैक्सीन लगाने में प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मियों की मदद भी ली जाएगी। इसी कड़ी में निजी अस्पताल के कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है।
कोविड वैक्सीन लगाने से पहले एक एप्प में जिस शख्स को टीका लगाया जा रहा है उसकी डिटेल भरनी होगी। बुखार से लेकर दूसरी जरूरी जानकारी एप्प में दर्ज की जाएगी। एप्प में वैक्सीन से जुड़ा पूरा रिकार्ड रहेगा। इसका बेदा पूरा विवरण केंद्र सरकार के पास चला जाएगा। को-विन एप्प से वैक्सीन का टीका लगाने के बाद प्रमाणपत्र दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल कहीं भी बाहर जाने पर कर सकेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों को एप्प के बारे में जानकारी दी गई। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि कोविन एप्प के बारे में एएनएम, आशाओं, डॉक्टरों, सिस्टर को निजी अस्पताल के कर्मियों को ट्रेनिंग दिया जाएगा।
हेल्थ वर्कर्स का डाटा तैयार
प्रदेश के 2319 सरकारी अस्पतालों और 2366 प्राइवेट हॉस्पिटल के 94668 हेल्थ वर्कर्स का डाटा तैयार किया गया है। जिन्हें पहले फेज में कोरोना टीका लगाया जाएगा। जिला स्तर पर तैयार किए गए हेल्थ वर्कर्स के डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। कमाउं के स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि वैक्सीन के लिए डीप फ्रीजर अभी और आने हैं। वॉक इन कूलर की मांग की गई है। वैक्सीन कैरियर समेत दूसरे उपकरण भी आने हैं।