DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून: कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी, जानिये प्रदेश में क्या होगी टीका लगने की प्रक्रिया?

साल 2020 कोरोना महामारी में गुजर गया है, लेकिन वैक्सीन आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि 2021 में देशवासियों को कोरोना से लड़ाई में कामयाबी मिलेगी।

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का ट्रायल चल रहा है। उत्तराखंड में टीका लगाने का ड्राई रन शुरू हो गया है। शुक्रवार को 13 जिलों में बनाए गए 10 सेंटर्स पर ट्रायल शुरू हो गया। पहले फेज में हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। हर सेंटर पर 25-25 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगने हैं। कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रदेश के नोडल अधिकारी और एनएचएम मिशन निदेशक सोनिका ने बताया कि 8 जनवरी को हर जिले में 10 जगहों पर कोरोना टीकाकरण का ट्रायल किया गया। प्रदेश भर में 130 चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में पूर्वाभ्यास के जरिये से टीकाकरण की व्यवस्था को परखा जा रहा है। पूर्वाभ्यास के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई। जिन हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा, उन्हें एसएमएस के माध्यम से सूचना मोबाइल पर भेजी गई। 

कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद अगर किसी भी मरीज को इसका किसी भी तरह का साइड इफेक्ट होता है तो उसके इलाज के लिए दून अस्पताल प्रशासन को तत्पर रहने को कहा गया है। इसके लिए बाकायदा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *