ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: लॉकडाउन के बीच सड़क पर उतरीं डीएम स्वाति, लापरवाह जनता को दी ये नसीहत

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई दूसरे राज्यों के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने भी 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की हुई है।

लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए जिला स्तर पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। चमोली में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए डीएम स्वाति समेत दूसरे अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान सड़कों पर घूम रहे कुछ लोगों को समझाकर उनको अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई।

डीएम के भ्रमण के दौरान गोपेश्वर नगर में कुछ गैर जरूरी दुकानें खुली मिली जिसे बंद कराया गया और उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही बिना वजह सड़क किनारे बैठ कर बातचीत कर रहे चार लोगों को पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। डीएम ने लॉक डाउन के दौरान किराने और पेट्रोल पंप की दुकानों को भी बंद करने का वक्त निर्धारित कर दिया है। किराने की दुकानें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। वहीं पेट्रोल पंप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

चमोली से मोहन गिरी की रिपोर्ट   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *