उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण से दूसरे मरीजों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल, फोन पर कभी भी डॉक्टर से ले सकेंगे सलाह
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बुधवार को देहरादून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के लिए ई-हॉस्पिटल यानि टेलीमेडिसिन सेवा को लॉन्च कर दिया।
इस मौके पर उन्होंने सभी जिले के डीएम को ये निर्देश दिया कि इस सेवा का ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचे इसलिए उन्हें प्रेरित करें। इस सेवा को लॉन्च करने का मकसद ये है कि कम से कम लोग ही जब बहुत जरूरी हो तभी अस्पताल इलाज के लिए जाएं। ताकि कम से कम लोगों में कोरोना का संक्रमण फैले। इस टेलीमेडिसिन सेवा के लॉन्च के मौके पर सीएम रावत ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से लोगों को बचाना उनकी प्राथामिकता है, ये सेवा अस्पतालों में भीड़ कम करने में काफी कारगर साबित होगी। इससे कोरोना संक्रमण के फैलने पर काफी हद कर कमी आएगी। साथ ही दूर दराज के इलाकों जहां चिकित्सा सुविधाएं मुश्किल से मिलती हैं, वहां के लोग भी डॉक्टर्स से फोन पर अपनी बीमारी को बता कर उनसे इलाज को लेकर राय ले सकते हैं।
अल्मोड़ा के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि इस सेवा अंतर्गत एनआईसी, द्वारा उपलब्ध करवाए गए टेलीमेडिसिन सॉफ्टवेयर को जिला चिकित्सालय में प्रयोग में लाया जाएगा। लोगों को मोबाइल पर ही डॉक्टर्स से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होने बताया कि जल्द ही यह सेवा जिले में शुरू कर दी जाएगी।
अल्मोड़ा से हरीश की रिपोर्ट